बुलंदशहर: जिले के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली में गाड़ी हटाने के मामूली विवाद में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग दी। परिजनों का आरोप है कि बीती रात बंटी से गाड़ी हटाने के लिए कहा। इसी बात को आरोपी बंटी बुरा मान गया और आरोपी ने कुछ लोगों के साथ आकर फायरिंग कर दी। परिजनों का दावा है कि 37 वर्षीय संजय के चार गोली लगी है। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पीड़ित के चचेरे भाई के आरोप सुनिए,वीडियो
विवाद की जड़
यतेंद्र के चचेरे भाई सतेंद्र ने बताया कि विवाद की जड़ कुछ भी नहीं थी। यतेंद्र ने बंटी से गाड़ी हटाने के लिए कहा। यही बात बंटी को इतनी नागवार गुजरी कि वह अपने साथ बदमाश लाया और उसने यतेंद्र पर फायरिंग कर दी। यतेंद्र के चार गोली लगी हैं। मौके पर शिकारपुर सीओ मधुप कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शिकारपुर सीओ ने साफ कहा है कि मामले में कोई आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। सभी सलाखों के पीछे होंगे।
अस्पताल से गायब डॉक्टरों के कक्ष का वीडियो
गायब डॉक्टर, स्थिति संभालते पुलिस अधिकारी
अस्पताल में बरती लापरवाही
गोलीबारी में घायल यतेंद्र को परिजन तुरंत सूरजमल जटिया अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें आधे घंटे तक इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। यतेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनकी हालत स्थिर लेकिन नाजुक बताई जा रही है।
ये ख़बर भी पढ़े:ड्रोन उड़ाने के शक में युवक को पीटा, पुलिस जांच में युवक मंदबुद्धि निकला.. हापुड़ के आश्रम भेजा जा रहा