अनूपशहर: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिचौला में पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर अवैध तरीके से शराब बेचने वालों का भंडाफोड़ किया। 14 अगस्त की रात को गश्त के दौरान पुलिस ने दो सेल्समैन को 180 पाउच देसी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कला बम्बा के पास सरकारी शराब ठेके से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
रात के समय PRV पर गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल आदेश कुमार और चालक पवन कुमार की नजर दो संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिसमें एक के कंधे पर फौजी रंग का बैग और मोटरसाइकिल पर शराब की पेटी रखी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुद को जहांगीराबाद, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से 180 पाउच देसी शराब बरामद हुई।
ठेकेदार की सलाह पर अधिक दाम में बेचने की थी योजना
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे सरकारी शराब ठेके में सेल्समैन के तौर पर काम करते हैं। उनके ठेकेदार ने 15 अगस्त को ठेका बंद रहने की वजह से शराब को गांव में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की सलाह दी थी।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
बरामद 180 पाउच में से 4 पाउच को नमूने के लिए सील किया गया, जबकि बाकी 176 पाउच को एक सफेद कपड़े में लपेटकर सील कर दिया गया। दोनों आरोपियों को रात करीब 11 बजे हिरासत में लिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े:सिकंदराबाद में राशन डीलर की मनमानी पर एसडीएम की सख्त कार्रवाई, भटपुरा की एक दुकान का कोटा निलंबित
ये भी पढ़े:युवक की गला रेतकर हत्या, शव सड़क किनारे मिला.. पुलिस जांच में जुटी