Khabar Bulandshahr

अनूपशहर में निकला 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

बुलंदशहर: अनूपशहर क्षेत्र के गांव गरहरा में रजवाहे की पटरी पर 12 फीट लंबे विशाल अजगर के दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शनिवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों ने अजगर को रेंगता देखा। बच्चों ने इसकी सूचना बड़े लोगों को दी। किसानों ने तुरंत वन विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया।

अजगर पकड़ने का वीडियो

पिछले कई दिनों से गांव गरहरा के रजवाहे की पटरी पर अजगर के दिखने की खबरें आ रही थीं। शनिवार को अजगर के खुले में रेंगने की सूचना पर ग्रामीणों में खौफ फैल गया। बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के किसानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम में रहीश अली, सुभाष और रमेश चंद शामिल रहे। टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की। वन क्षेत्राधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया, “अजगर की लंबाई करीब 12 फीट थी। इसे पकड़ने में काफी मेहनत करनी पड़ी। अजगर को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया है।

ये खबर भी पढ़े: औरंगाबाद में डी फार्मा की परीक्षा न कराने पर छात्रों का हंगामा, स्टेट हाईवे पर पेट्रोल उड़ेलकर एक छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

ये खबर भी पढ़े: छतारी पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़