Khabar Bulandshahr

अनूपशहर में दर्दनाक हादसा, आर्टिका गाड़ी की टक्कर से कोका-कोला फील्ड ऑफिसर की मौत

अनूपशहर: थाना क्षेत्र के गांव करनपुर के पास शनिवार रात सड़क हादसे में कोका-कोला फैक्ट्री के फील्ड ऑफिसर आशीष की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब एक आर्टिका गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक के भाई सोनू ने बताया कि आशीष अनूपशहर में कोका-कोला फैक्ट्री में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। रविवार की छुट्टी होने के कारण वह शनिवार रात को अपने घर, सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव गेंदपुर शेखपुर बाइक से जा रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे, जैसे ही वह अनूपशहर से निकलकर गांव करनपुर के पास पहुंचे, एक आर्टिका गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर होने की वजह से आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।

पीड़ित पक्ष को सुनिए

पुलिस ने कब्जे में ली कार, चालक फरार
हादसे की सूचना मिलते ही अनूपशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आर्टिका गाड़ी को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक आशीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि चालक की तलाश के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़े: चोला स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

ये खबर भी पढ़े: जहांगीरबाद में ई-रिक्शा चालक को पीटा, विरोध में चालकों का हंगामा, नई मंडी गेट पर लगाया जाम, लोग परेशान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़