Khabar Bulandshahr

अनूपशहर में ट्रक ड्राइवर की वेल्डिंग के दौरान करंट लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

अनूपशहर: कोतवाली क्षेत्र के पीली कोठी बाईपास रोड पर रविवार सुबह ट्रक ड्राइवर समयदीन (37 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक समयदीन पुत्र राजुद्दीन, लक्ष्मपुर का निवासी था। जानकारी के अनुसार, समयदीन अपने ट्रक के पंचर और टेढ़ी बॉडी पत्तियों को ठीक कराने के लिए शौकीन की वेल्डिंग दुकान पर गया था।

वाहन स्वामी उस्मान सैफी ने बताया कि समयदीन ने सुबह ट्रक की खराबी की शिकायत की थी। उसे पंचर लगवाने और पत्ती सीधी कराने भेजा गया। वेल्डिंग के दौरान अचानक मशीन में करंट उतर आया, और समयदीन उसकी चपेट में आ गया। दुकान मालिक शौकीन ने तुरंत वेल्डिंग मशीन के तार हटाए। आसपास के लोग समयदीन को निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ये खबर भी पढ़े: नाम में गलती होने से बुलंदशहर के फील्ड अफसर ने 17 दिन अधिक सजा काटी, 5000 की घूसखोरी के केस में हुए थे गिरफ्तार..इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, यह स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन

ये खबर भी पढ़े: शिवाली नहर में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने शुरू की जांच.. औरंगाबाद की तरफ से बहकर आ रहा था

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़