Khabar Bulandshahr

ताल- तलैया बना बिरौली का सरकारी स्कूल, बच्चों ने स्कूल आना किया बंद, पढ़ाई ठप

बुलंदशहर: अनूपशहर के बिरौली गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बारिश के कारण 3 फीट से अधिक जलभराव की समस्या ने बच्चों की शिक्षा को ठप कर दिया है। बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। यह समस्या पिछले कई वर्षों से बरसात के मौसम में बनी हुई है, लेकिन समाधान नहीं हो सका। समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने समस्या खत्म न होने पर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

सरकारी स्कूल में भरा बारिश का पानी(वीडियो)

क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा का है गांव
क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के गांव होने के बावजूद इस समस्या की अनदेखी से ग्रामीणों और अभिभावकों में रोष है। ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण पांडे व खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी इस मुद्दे पर स्कूल स्टाफ और अभिभावकों के साथ मिलकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जलभराव के कारण स्कूल खुले होने के बावजूद बच्चों को छुट्टी करनी पड़ रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। मंडल अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही जलभराव की समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में जानवरों का आतंक: कहीं गीदड़ तो कहीं कुत्ता और बिल्ली ने किया हमला, लगवाई वैक्सीन

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में दबंगों का तांडव: युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़