बुलंदशहर/अलीगढ़: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में रामघाट रोड स्थित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। अपनी साली की तीमारदारी के लिए अस्पताल में रुके 32 वर्षीय अंशुल ने गुरुवार देर रात अस्पताल की दूसरी मंजिल के रैंप एरिया में साली के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह उसका शव जंगले की ग्रिल से लटकता मिला, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाकर मामले को नया मोड़ दे दिया है।
क्या है पूरा मामला?
बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव लोधई निवासी अंशुल की शादी पिछले साल 15 जुलाई को क्वार्सी के होली चौक निवासी लाखन सिंह की बेटी रोशनी से हुई थी। अंशुल दिल्ली में एक कंपनी में काम करता था, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद वह पत्नी के साथ क्वार्सी में किराए के मकान में रहने लगा। दो दिन पहले उसकी साली अनुपम को बुखार और पेट दर्द की शिकायत के चलते दीनदयाल अस्पताल के वार्ड नंबर नौ में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उसकी छुट्टी होने वाली थी। गुरुवार शाम को अंशुल दिल्ली से सीधे अस्पताल अपनी साली को देखने पहुंचा। रात में उसकी पत्नी रोशनी पराठे लेकर आई। अंशुल, रोशनी और अनुपम ने साथ खाना खाया। इसके बाद रोशनी यह कहकर घर चली गई कि वह सुबह चाय लेकर आएगी। अंशुल साली के पास रुक गया। रात करीब 12 बजे तक अंशुल और अनुपम मोबाइल पर लूडो खेलते रहे। इसके बाद दोनों ने कुछ देर बात की। अनुपम के सोने के बाद अंशुल उसका दुपट्टा लेकर बाहर निकला और रैंप एरिया में जंगले की ग्रिल से फंदा बनाकर लटक गया।
सुबह शव देख मचा हड़कंप
शुक्रवार सुबह अंशुल के गायब होने पर अनुपम ने अपनी बहन रोशनी को फोन किया। रोशनी अस्पताल पहुंची और दोनों ने तलाश शुरू की। तभी रैंप एरिया में अंशुल का शव दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। चीख-पुकार सुनकर अस्पताल स्टाफ और अन्य मरीजों के तीमारदार मौके पर पहुंच गए। क्वार्सी थाना पुलिस, सीएमएस डॉ. एमके माथुर और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। अंशुल ने फांसी लगाने से पहले अपने बाएं हाथ की नस को ब्लेड या किसी नुकीली वस्तु से काटने की कोशिश की थी। उसके हाथ पर कई निशान मिले, जो आत्महत्या के प्रयास की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, मौत का कारण फांसी (हैंगिंग) बताया गया है। अंशुल की टी-शर्ट पर खून के निशान और आंख के पास फोड़े से निकला खून भी पाया गया।
भाई का आरोप
अंशुल की मौत की खबर मिलते ही उसका भाई अमरपाल बुलंदशहर से अलीगढ़ पहुंचा। उसने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया। अमरपाल ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद जब अंशुल अपनी पत्नी को विदा कराकर घर ला रहा था, तब रास्ते में कुछ युवकों ने उसे घेरकर धमकी दी थी। इसके बाद एक बार उनमें से एक युवक ने अंशुल के घर में घुसने की कोशिश भी की थी। डेढ़ महीने पहले ही अंशुल ससुराल के पास किराए पर रहने आया था। अमरपाल ने शक जताया कि इस मौत के पीछे ससुराल पक्ष या धमकी देने वाले युवकों का हाथ हो सकता है। उसने इस संबंध में क्वार्सी थाने में तहरीर दी है।
पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज
सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फुटेज में अंशुल वार्ड में लेटा हुआ दिखा, फिर वह बाहर निकल गया। हालांकि, रैंप एरिया में कोई कैमरा न होने के कारण फांसी की घटना कैद नहीं हुई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अमरपाल के आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही ससुराल पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े;जहांगीराबाद में दो सड़क हादसों ने छीनी दो जिंदगियां, परिवारों में मातम
ये भी पढ़े: वैश्य महिला सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया कान्हा जी का छठी उत्सव.. झूमे भक्तजन