जहांगीराबाद: अहार थाना क्षेत्र के गांव पौटा बादशाहपुर में गुरुवार दोपहर एक हादसे में 28 वर्षीय महिला मंजू की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मंजू अपने घर में फर्श पर पोंछा लगा रही थीं। कमरे में चल रहे पंखे की कटी हुई डोरी से उनका हाथ अनजाने में छू गया, जिससे उन्हें जोरदार बिजली का झटका लगा।
बताया गया है कि दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि मंजू घर में पोंछा लगाते समय पंखे की डोरी को हटाने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान कटी डोरी से करंट लगने के कारण वह बेहोश हो गईं। उनकी चीख सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में जहांगीराबाद अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की खबर मिलते ही मंजू के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पोस्टमार्टम और किसी भी पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद गांव में गमगीन माहौल के बीच मंजू का अंतिम संस्कार कर दिया गया।पुलिस ने बताया कि परिजनों की सहमति के आधार पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इस हादसे ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।
ये खबर भी पढ़े: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
ये खबर भी पढ़े: खुशहालपुर में ड्रोन की दहशत, पुलिस गहनता से जांच में जुटी