Khabar Bulandshahr

किशोरी से गैंगरेप और आत्महत्या मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे

बुलंदशहर: अहार थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपियों रितेश, कृष्ण और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली।

घटना की मूल खबर यहां पढ़िए: गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग से त्रस्त नाबालिग ने की आत्महत्या, तीन दबंगों पर FIR

जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त को क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी अपने घर के पास खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। आरोप है कि पहले से मौजूद तीन युवक रितेश, कृष्ण और रवि ने उसे जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर गैंगरेप किया और इस कृत्य का वीडियो बना लिया। आरोपियों ने इस वीडियो का इस्तेमाल किशोरी को ब्लैकमेल करने के लिए किया, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई। तंग आकर किशोरी ने 14 अगस्त को जहरीला पदार्थ खा लिया। मेरठ में इलाज के दौरान 16 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, रविवार देर रात परिजनों ने थाना अहार में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस और स्वाट टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सोमवार देर रात तीनों आरोपियों रितेश, कृष्ण और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी अनुप्रताप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में पिटबुल ने दबोचा स्ट्रीट डॉग… कॉलोनी में खतरा, विवाद बढ़ने पर पुलिस ने दी हिदायत

ये भी पढ़े:घर से उड़ाए बंदूक, कारतूस और मोबाइल.. शातिर चोर स्वाट टीम के हत्थे चढ़ा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़