बुलंदशहर: अहार थाना क्षेत्र में रेप का मामला सामने आया है आरोप है कि एक नाबालिग लड़की ने गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के तीन दबंगों के खिलाफ गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को अहार के एक गांव में तीन दबंगों ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने इस जघन्य अपराध का वीडियो बनाया और इसका इस्तेमाल कर नाबालिग को ब्लैकमेल करना शुरू किया। परिवार का दावा है कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
आत्महत्या और अंतिम संस्कार
14 अगस्त 2025 को नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दो दिन बाद, 16 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई। परिवार ने पुलिस को सूचित किए बिना ही नाबालिग का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना है कि अंतिम संस्कार की कार्रवाई जल्दबाजी में हुई। अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए