Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव.. पुलिस जांच में जुटी

भारत गोयल
जहांगीराबाद: कोतवाली क्षेत्र के चांदौक में खेतों में एक युवक का लहूलुहान शव मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। मृतक की पहचान दुष्यंत चौधरी (21 वर्ष) निवासी शेखूपुर रौरा के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुष्यंत के शव की पहचान उसके कपड़ों और हाथ में पहने कड़े से हुई। शव की खोज के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर पुलिस की कामयाबी: “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत गौकशी और पुलिस पर फायरिंग करने वाले 4 दोषियों को 7-7 साल की सजा

नशे का भी कुछ कनेक्शन?
जानकारी के अनुसार, दुष्यंत के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह अपने ताऊ बलराज सिंह के साथ रहता था। ग्रामीणों का कहना है कि दुष्यंत को नशे की लत थी, जिसके चलते उसकी संगत भी खराब हो गई थी। गुरुवार सुबह वह घर से निकला था शाम को उसकी हत्या की खबर ने परिजनों को स्तब्ध कर दिया।

पुलिस की तफ्तीश जारी
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या कारण गन शॉट माना है। लेकिन हत्या क्यों की गई? इसकी जांच जारी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इससे हत्यारों का सुराग मिल सके। सूत्रों के मुताबिक, दुष्यंत के परिवार का अतीत भी चर्चा में है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पहले दुष्यंत के माता-पिता की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस सारे पहलुओं को खंगालकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं: टॉर्च की रोशनी में इलाज, तीमारदार झल रहे पंखा

ये भी पढ़े:बुलंदशहर के युवक ने पाकिस्तान का किया महिमामंडन.. पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक पोस्ट, हाईकोर्ट का जमानत देने से इंकार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़