बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जून 2025 में जनपदीय पुलिस और यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और शराब पीकर वाहन न चलाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया गया।

4.94 करोड़ का जुर्माना लगाया
पुलिस ने नियम तोड़ने वाले 29,951 वाहनों का चालान किया और 119 वाहनों को सीज किया। इस कार्रवाई में कुल 4,94,74,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि 14,09,000 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले गए।

ट्रैफिक नियम का पालन करें लोग: एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। पुलिस ने चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनाएं।