Khabar Bulandshahr

जलनिगम ने जहांगीराबाद को बनाया ‘नरक’, खोद दी सड़कें, आमजन- व्यापारी हलकान… बदहाल सड़कों पर पालिका ने भी मूंदी आंख, जलनिगम पर ही फोड़ा ठीकरा

भरत गोयल
जहांगीराबाद: वैसे तो शहर के विकास में कई सरकारी संस्थाएं काम करती हैं। लेकिन बात यदि शहर के परिधि में होने वाले विकास की हो तो वहां अधिकांश जिम्मा निकाय के कंधों पर आ जाता है। शहर की सड़कें व्यापार- आमजीवन की लाइफ-लाइन होती है। लेकिन जहांगीराबाद की यही लाइफ लाइन पिछले तीन महीने से तबाह कर दी गई है। जलनिगम ने जहां नगर की तमाम सड़क खोदकर शहर को नरक बनाने में कसर नहीं छोड़ी। वहीं नगरपालिका के हुकमरान भी आंख मूंद कर बैठ गए। व्यापारी धरना- प्रदर्शन और आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने की चेतावनी दे रहा है। लेकिन पालिका अफसर जलनिगम के माथे पर ही ठीकरा फोड़ इतिश्री कर ले रहे हैं।

दुकानों के सामने इस तरह खोदी शहर की सड़कें(वीडियो)

पहले समझिए विकास होना क्या है?
बुलन्दशहर बस स्टैंड से लेकर अनूपशहर बस स्टैंड तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक दो जोन में पाइपलाइन डाली जानी है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पहले जोन की खुदाई बुलन्दशहर बस स्टैंड से गोविंदा टिक्की वाली गली के नाले तक होनी है जोकि बुलन्दशहर बस स्टैंड वाली टंकी से जोड़ी जानी है। उससे आगे की लाइन नई मंडी वाली टंकी से जोड़ी है। पिछले 2 माह से सड़क खुद रही है। ठेकेदार कह रहा है केवल 4 इंच माल डालूंगा।

अब समझिए पालिका की भूमिका क्या?
शहर में सड़क खोद रही एजेंसी जलनिगम का कार्यालय गाजियाबाद है। लोगों का कहना है कि जहांगीराबाद में टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर यहां का व्यापारी गाजियाबाद कहां भटकेगा। शहर के हर विकास के लिए वह नगरपालिका की ओर ही देखता है। ठेकेदार स्तर से लापरवाही बरती जा रही है या जलनिगम स्तर से कोई कदम नहीं उठाया गया है तो पालिका जिम्मेदार है कि वह नोटिस जारी करने या कोई भी अन्य कठोर लिखा- पढ़ी करने की कोशिश संबंधित के खिलाफ करें। लेकिन पालिका प्रतिनिधि इतना कहकर साफ बच निकले हैं कि पालिका का इसमें कोई रोल ही नहीं है?

व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष रोहित पहाड़ी की पीढ़ा सामने आई है। उनका बयान आप वीडियो में खुद सुन लीजिएगा। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को खोदकर नरक बना दिया गया है। सड़कें जल्द नहीं सुधरी तो व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।

व्यापारी सुरक्षा फोरम नगर अध्यक्ष रोहित पहाड़ी की पीढ़ा सुनिए

नगर व्यापारी संदीप वार्ष्णेय की समस्या सुनिए

सभासद मनमोहन अग्रवाल की व्यथा सुनिए

ईओ ने माना, बनाई जाएगी निगरानी कमेटी

ईओ का कहना है कि एक निगरानी समिति बनाकर सड़क की मॉनिटरिंग करवाई जाएगी। जल निगम ही सड़क को पहले की तरह ठीक करवाकर देंगे।
मणि जी सैनी, ईओ नगर पालिका जहाँगीराबाद।

चेयरमैन बोले- पालिका की कोई भूमिका नहीं

नगर पालिका का इसमें कोई रोल नहीं है। यह ठेका जल निगम की तरफ से जल जीवन मिशन के तहत दिया गया है।
किशनपाल सिंह लोधी, पालिकाध्यक्ष जहाँगीराबाद

ये खबर भी पढ़े:स्याना में कम्पाउंडर के साथ मारपीट: बाइक की चाबी मांगने पर 8 लोगों ने बेहोश होने तक पीटा, दांत भी तोड़ा

ये खबर भी पढ़े:डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब ने 80 चिकित्सकों का किया सम्मान, मेडिकल कॉलेज में हुआ भव्य समारोह

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़