बुलंदशहर। डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सम्मान समारोह आयोजित कर लगभग 80 चिकित्सकों को सम्मानित किया। समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. एस.के. गोयल मुख्य अतिथि रहे, जबकि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा जिंदल और वरिष्ठ व्यापारी अशोक कुमार मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कपिल गोयल ने किया।
लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते डॉ. एसके गोयल
मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. गोयल ने कहा कि डॉक्टर्स डे केवल सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि यह दिन हमें यह विचार करने के लिए प्रेरित करता है कि चिकित्सकों को भी मानसिक और भावनात्मक समर्थन की आवश्यकता होती है। प्राचार्य डॉ. मनीषा जिंदल ने कहा कि डॉक्टर हर दिन दूसरों की भलाई के लिए अथक प्रयास करते हैं, लेकिन कई बार अपनी सेहत की अनदेखी कर देते हैं। उन्होंने जोड़ा कि एक डॉक्टर की जिम्मेदारी सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं, बल्कि वह मरीजों के लिए मानसिक संबल का भी महत्वपूर्ण स्रोत होता है।

वरिष्ठ व्यापारी अशोक कुमार मित्तल ने चिकित्सकों को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि उनके बिना न केवल बीमार व्यक्ति, बल्कि समूचा सामाजिक ढांचा प्रभावित होता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान समारोह चिकित्सकों के समर्पण, सेवा और मानवीय संवेदना का सम्मान है।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, सचिव अनिल कुमार, अरुण गुप्ता, सूर्य भूषण मित्तल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़े: ककोड़ के दस्तूरा गांव में भतीजों ने चाचा को लाठी-डंडों से पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा के खीरखानी मोहल्ले में चोरों का आतंक, एक रात में तीन घरों से हजारों की नकदी और सामान चोरी