Khabar Bulandshahr

खुर्जा के खीरखानी मोहल्ले में चोरों का आतंक, एक रात में तीन घरों से हजारों की नकदी और सामान चोरी

बुलंदशहर। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के खीरखानी मोहल्ले में चोरों ने बीती रात आतंक मचाया और एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। शातिर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। चोरों ने कहीं दीवार फांदकर तो कहीं छत के रास्ते घरों में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया।

जांच करते पुलिसकर्मी(वीडियो)

घटना की जानकारी पीड़ितों को सुबह जागने पर हुई, जब उन्होंने घर का सामान बिखरा पाया और नकदी व कीमती सामान गायब पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों से पूछताछ कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। मोहल्ले वासियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

ये खबर भी पढ़े: स्याना-गढ़ हाईवे पर जाम: यातायात पुलिस नदारद, एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज

ये खबर भी पढ़े: आज से खुले स्कूल, बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत, पुराने- नए दोस्तों से मिल खिलखिलाए छात्र

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़