Khabar Bulandshahr

स्याना-गढ़ हाईवे पर जाम: यातायात पुलिस नदारद, एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज

चिराग त्यागी
स्याना: स्याना से गढ़ हाईवे पर आम व्यापारियों की मनमानी के चलते रोजाना लगने वाला जाम अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इस हाईवे पर घंटों जाम में एक एंबुलेंस फंसी रही, जिसमें मरीज इलाज के लिए तड़पता रहा। राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद प्रशासन और यातायात व्यवस्था सम्भालने वाले जिम्मेदारों की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।

हाईवे पर जाम में फंसी एम्बुलेंस(वीडियो)

स्याना अनाज मंडी के गेट के सामने आम व्यापारी बिना किसी व्यवस्था के सड़क पर ही आम की बोली लगाते हैं, जिससे सुबह के समय कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इस अव्यवस्था के कारण न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस भी जाम में फंस रही हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एंबुलेंस घंटों जाम में फंसी रही, जिससे मरीज को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।

प्रशासन नहीं उठा रहा कदम
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस समस्या से भली-भांति परिचित है, लेकिन जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। व्यापारियों की मनमानी और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते यह जाम रोजाना की समस्या बन चुका है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल कठोर कार्रवाई करे और सड़क पर व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ये खबर भी पढ़े: आज से खुले स्कूल, बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत, पुराने- नए दोस्तों से मिल खिलखिलाए छात्र

ये खबर भी पढ़े:स्मार्ट मीटर बनेगा उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत, पीक आवर्स में बढ़ेगी बिजली की दरें, कर्मचारी संघ खोलेगा मोर्चा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़