Khabar Bulandshahr

आज से खुले स्कूल, बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत, पुराने- नए दोस्तों से मिल खिलखिलाए छात्र

बुलंदशहर। लंबे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई 2025, मंगलवार को बुलंदशहर के स्कूलों में फिर से चहल-पहल लौट आई। स्कूल पहुंचे नन्हे-मुन्ने बच्चों का शिक्षकों ने गेट पर तिलक लगाकर और फूलों की वर्षा कर हार्दिक स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि स्कूलों को खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। पहले दिन कक्षाओं में बच्चों के लिए रुचिकर और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, ताकि वे उत्साह के साथ पढ़ाई शुरू करें। अभिभावकों विधुलेखा कौशिक, एडवोकेट संजय शर्मा, अनिल देशभक्त और राजेंद्र अग्रवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि अवकाश के बाद बच्चों का नियमित दिनचर्या में लौटना उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

तिलक लगाकर छात्र- छात्राओं का स्वागत करती शिक्षिका(वीडियो)

परिषदीय स्कूलों में नई पहल: बाल वाटिका के तहत प्ले ग्रुप और यूकेजी की शुरुआत
जिले के परिषदीय स्कूल अब निजी स्कूलों की तर्ज पर आधुनिक शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इन स्कूलों में बाल वाटिका के तहत प्ले ग्रुप और यूकेजी की पढ़ाई शुरू की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के समकक्ष लाना है। जिले के 1862 परिषदीय स्कूलों में बाल वाटिका के माध्यम से बच्चों को अंकों और शब्दों का प्रारंभिक ज्ञान रोचक गतिविधियों के जरिए कराया जाएगा। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उठाया गया है, जिसमें पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष निर्धारित की गई है। इसके तहत पूर्व प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। जिन स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र पहले से कार्यरत हैं, वहां बाल वाटिका 1 से 3 तक की गतिविधियां संचालित होंगी। इन बच्चों को मिड-डे मील जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उनकी शिक्षा और पोषण दोनों का ध्यान रखा जा सके।

ये खबर भी पढ़े: स्मार्ट मीटर बनेगा उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत, पीक आवर्स में बढ़ेगी बिजली की दरें, कर्मचारी संघ खोलेगा मोर्चा

ये खबर भी पढ़े:एक्सक्लूसिव: सिर पर धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका, ईंख के खेत में मिली लाश, एसपी देहात जांच को पहुंचे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़