बुलंदशहर: खुर्जा देहात थाना पुलिस ने कैंटर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कैंटर मालिक अक्षय और उसके साथी ड्राइवर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मिलकर इस चोरी को अंजाम दे रहे थे। एसएसपी ने इसके पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी(वीडियो)
जानकारी के अनुसार, बीते 25 जून को ड्राइवर रूप सिंह फतेहपुर से मेरठ के लिए स्क्रैप और जनरेटर से भरा कैंटर लेकर निकला था। कैंटर में लगभग 12 लाख रुपये कीमत का स्क्रैप और जनरेटर लदा था। लेकिन यह कैंटर मेरठ पहुंचने से पहले ही गायब हो गया। मामले की जांच में जुटे खुर्जा देहात थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली, जिसके आधार पर जहाजपुर क्षेत्र से दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया।
पुलिस ने पकड़ा कैंटर(वीडियो)
पुलिस ने ये सामान किया बरामद
पुलिस ने अक्षय और प्रदीप के कब्जे से चोरी हुआ कैंटर, उसमें लदा माल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि कैंटर मालिक अक्षय ने ही अपने साथी ड्राइवर प्रदीप के साथ मिलकर इस चोरी की साजिश रची थी।
एसएसपी ने दिया 10 हजार का इनाम
एसएसपी बुलंदशहर ने पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित अपराध था, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुलझा लिया। मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये खबर भी पढ़े: बुगरासी में बारिश से तबाही, झोपड़ी की दीवार ढहने से युवक की मौत, दुकानें धराशायी, भैंस भी दबकर मरी
ये खबर भी पढ़े: अनूपशहर में गंगा का जलस्तर 7 फुट बढ़ा, खतरे के निशान से 1 मीटर नीचे, प्रशासन सतर्क