चिराग त्यागी
स्याना: क्षेत्र में ग्राम बनभौरा के ग्रामीणों ने गांव के एक दबंग व्यक्ति पर ग्राम समाज के सार्वजनिक मार्ग पर अवैध निर्माण कर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को दर्जनों ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए एसडीएम रविंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।
दबंग कर रहा अवैध निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीचो-बीच 22 फुट चौड़ा सार्वजनिक मार्ग, जो आबादी क्षेत्र को जोड़ता है। उस पर दबंग द्वारा मिट्टी डालकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस कारण मार्ग का निर्माण कार्य भी ठप पड़ा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा।
प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
प्रदर्शन में सुनील कुमार, हरीश कुमार, अश्विनी कुमार, विजयपाल सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।इसी बीच, ग्राम दौलतपुर कला के निवासी गंगासरन ने भी तहसीलदार अजय कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव के आधा दर्जन लोगों पर उनकी निजी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन करते ग्रामीण(वीडियो)
एसडीएम बोले- जांच कर कार्रवाई होगी
ग्रामीणों की शिकायतों पर एसडीएम ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।क्षेत्र में अवैध कब्जे की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। तहसील प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़े: तेज बारिश ने बुगरासी में मचाई तबाही, ढहा दो मंजिला मकान, लाखों का नुकसान
ये खबर भी पढ़े: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप