बुलंदशहर:भारी बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि बारिश का पानी लोगों के बेडरूम तक पहुंच गया। नाले अटे होने के कारण स्याना रोड, कालीनदी रोड, डीएम रोड, चांदपुर रोड, काला आम चौराहा समेत तमाम सड़कें जलमग्न हो गईं।
घर में बेडरूम तक भरा पानी(वीडियो)
सभी जगह हालात खराब
सिकंदराबाद के रुई का पेंच और पुराने जीटी रोड पर जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं। जहांगीराबाद, गुलावठी, शिकारपुर, अनूपशहर, डिबाई और खुर्जा जैसे तहसील-कस्बों में भी हालात बदतर हैं।
जलभराव से सड़कें बनी ताल तलैया(वीडियो)
लोग घरों में भरे पानी को खुद निकाल रहे
स्थानीय लोग अपने संसाधनों से पानी निकालने को मजबूर हैं, जबकि पालिका प्रशासन के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।नगर पालिका की लापरवाही के चलते नालों की सफाई समय पर न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
घर- दुकानों में जलभराव से लोगों में गुस्सा, सुनिए
लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है, और वे तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़े:एआरटीओ ऑफिस के पास अर्टिगा कार में लगी भीषण आग, कार में रखी थी आतिशबाजी