Khabar Bulandshahr

गुलावठी के दो गांवों में संघर्ष: युवक की बेरहमी से पिटाई, नाखून उखाड़े, तमंचा थमाकर बनाई वीडियो, बिसाइच के प्रधान समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर/गुलावठी: गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में दो गांवों के युवकों के बीच चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव विलायतनगर के हर्ष नामक युवक को बिसाइच गांव के कुछ युवकों ने छपरावत अड्डे से जबरदस्ती जंगलों में ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और प्लास से उसके नाखून तक उखाड़ दिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने हर्ष को बिसाइच गांव ले जाकर भी उसकी पिटाई की।

वीडियो

हर्ष के परिजन और ग्रामीण उसे ढूंढते हुए बिसाइच गांव पहुंचे, जहां वह बेहोशी की हालत में घायल मिला। परिजनों ने उसे तुरंत वहां से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित के पिता रविंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बिसाइच गांव के प्रधान पीतम, अमित बाबू, वंश, आकाश, कृष्णपाल उर्फ अज्जू, सतन तोमर और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

तमंचा थमाकर फंसाने की साजिश
रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके बेटे को बेसुध हालत में तमंचा थमाकर उसकी वीडियो बनाई, ताकि उसे शातिर तरीके से फंसाया जा सके। पुलिस ने बताया कि पिछले दो महीनों से दोनों गांवों के युवकों के बीच विवाद चल रहा था, जो इस घटना का कारण बना। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं की लपटों से मचा हड़कंप

ये खबर भी पढ़े: केस लड़ने के लिए पैसे नहीं थे..नहीं कर पाया वकील, 21 महीने जेल में सजा काटी, अब कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में किया बरी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़