Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं की लपटों से मचा हड़कंप

बुलंदशहर: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कैलाशपुरी में एक विद्युत ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि धुएं का गुबार आसमान को छूता नजर आया। स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

फैक्ट्री में लगी आग(वीडियो)

फैक्ट्री में चल रहा ट्रांसफार्मर बनाने का काम
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में विद्युत ट्रांसफार्मर बनाने का कार्य चल रहा था। आग सबसे पहले ट्रांसफार्मर के तेल गोदाम में लगी और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

आग पर काबू पाते दमकलकर्मी(वीडियो)

दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि, आग की तीव्रता के कारण इसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस और प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।

आसमान में दिखता धुएं का गुबार(वीडियो)

किसी के हताहत न होने से राहत
फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल सकेगा।

अधिकारी का बयान सुनिए

ये खबर भी पढ़े: केस लड़ने के लिए पैसे नहीं थे..नहीं कर पाया वकील, 21 महीने जेल में सजा काटी, अब कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में किया बरी

ये खबर भी पढ़े:सड़क पर 50 से ज्यादा दबंग बाइक सवारों का हुड़दंग, हथियार लहराते हुए की स्टंटबाजी, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़