Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में 24 बीघा आम के बाग की जमीन पर विवाद: पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम के भतीजे की लाठी-डंडों से पीट- पीटकर हत्या

बुलंदशहर: जिले में जमीनी विवाद ने एक बार फिर खूनी रंग ले लिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा (निमखेड़ा) के पास डॉ. मुमताज के करीब 24 बीघा आम के बाग की पैमाइश को लेकर हुए विवाद में पूर्व बसपा विधायक मरहूम हाजी अलीम और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता हाजी यूनुस के भतीजे हाजी सुफियान (43) की निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला किया, फिर धारदार हथियारों से वार किए।

जिला अस्पताल में मौजूद भीड़, वीडियो देखें

परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी लेते एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, वीडियो देखें

हमले में घायल का उपचार करते स्वास्थ्यकर्मी, वीडियो देखें

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह की बाइट, वीडियो देखें

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जब वे बेहोश होकर गिर गए, तो स्कॉर्पियो गाड़ी से उनके सीने पर चढ़ा दी।। इस खौफनाक हमले में सुफियान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बड़े भाई अकरम (45) से घायल हो गए। अकरम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

घटना रविवार शाम करीब आठ बजे की है, जब सुफियान और अकरम अपने वकील कादिर के साथ नमाज के बाद बाग की पैमाइश करने पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद हमलावरों से बहस शुरू हुई, जो देखते-ही-देखते जानलेवा हमले में बदल गई। हमलावरों ने लाइसेंसी पिस्टल भी छीन ली।

सुफियान और अकरम गांव ग्यासपुर के निवासी हैं। उनके पिता हाजी वाहिद प्रॉपर्टी डीलर हैं। हाजी यूनुस पूर्व सदर ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और उनकी पत्नी वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में हाजी यूनुस ने सदर सीट से रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अस्पताल और आसपास के इलाकों में तीन थानों की फोर्स तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने सुफियान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस कार्रवाई तेज: एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाद बाग की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी को कस्टडी में ले लिया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: रिटायर्ड फौजी के बंद मकान से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नकदी, पूरी वारदात CCTV में कैद

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में दोषी को 10 साल की सजा… अश्लील फोटो- वीडियो वायरल करने से जुड़ा है मामला

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़