Khabar Bulandshahr

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से बच्चों को बड़ी राहत: सीएम योगी के आदेश पर सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद… बुलंदशहर में भी आदेश जारी

लखनऊ/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर और घने कोहरे के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को सबसे ऊपर रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा और संवेदनशील फैसला लिया है। सीएम योगी ने के सभी बोर्ड्स – CBSE, ICSE और यूपी बोर्ड से संबद्ध कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों को 1 जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रखने का सख्त आदेश जारी किया है।इस फैसले से लाखों छात्र-छात्राओं को ठंड जनित बीमारियों से बचाव मिलेगा, क्योंकि गिरता तापमान, गलन भरी हवाएं और कम विजिबिलिटी बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रही थीं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन कराएं।

वहीं, बुलंदशहर में निलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी बोर्ड्स (सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड सहित) से संबद्ध सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के लिए 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह फैसला घने कोहरे, गिरते तापमान और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि छोटे-छोटे बच्चे ठंड जनित बीमारियों से बचे रहें। इस दौरान स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे, और छात्र घर पर आराम से नए साल की शुरुआत का आनंद ले सकते हैं!

ये भी पढ़े: जर्जर सड़क से तंग आकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा: चांदौक गांव में प्रदर्शन, बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं… विधायक ने दिया निर्माण का आश्वासन

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में घने कोहरे की चादर, दृश्यता 10 मीटर से भी कम… पुलिस की अपील, कोहरा अधिक है धीमी गति से चलें… फॉग लाइट ऑन रखें

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़