Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: शिकारपुर में खुर्जा-छतारी हाईवे पर भीषण आग, पांच दुकानें जलकर हुईं खाक; लाखों का नुकसान

बुलंदशहर/छतारी: शिकारपुर कस्बे के खुर्जा-छतारी हाईवे किनारे शनिवार देर रात करीब 12 बजे अचानक भयावह आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात कारणों से शुरू हुई इस आग ने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

दुकानों में लगी आग, पहला वीडियो देखें

दुकानों में लगी आग, दूसरा वीडियो देखें

आग लगते ही सूचना फैलते देर नहीं लगी और कस्बे के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय पुलिस और सीओ डिबाई प्रखर पांडे भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि स्थानीय लोगों और नगर पंचायत की टीम ने ट्रैक्टरों से पानी डालकर काफी देर तक आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

अंततः फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।इस दौरान छतारी पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाईवे पर वाहनों को रोककर वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया, जिससे करीब तीन घंटे तक मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।

प्रभावित दुकानें और नुकसान

आग की चपेट में आई दुकानों में शामिल हैं:

मदन सैनी की साइकिल, टायर और पार्ट्स की दुकान।
इकबाल खां की बांस-बल्ली और कबाड़ की दुकान, जहां रखे 45 हजार रुपये नकद भी जल गए।
विनोद प्रजापति की चाय की दुकान।
भगवान स्वरूप की ऑटो पार्ट्स की दुकान, जिसमें खड़ी दो मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं।
उमेश यादव की दुकान, जहां लगा फर्नीचर और अन्य सामान खाक हो गया।

पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि पांचों दुकानों में रखा लाखों रुपये का पूरा माल जलकर स्वाहा हो गया। नुकसान का सटीक आकलन अभी नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान के मुताबिक यह काफी भारी है।

आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच में जुटी हुई है। ऐसे हादसे दुकानदारों के लिए बड़ी क्षति हैं, और स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ितों को सहायता की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: NH-34 पर दिल्ली से बुलंदशहर आती रोडवेज बस अचानक बनी आग का गोला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी – सभी सुरक्षित.. प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा- खबर में पढ़िए

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: घने कोहरे का कहर, NH-34 पर चार वाहनों की भीषण टक्कर; बाइक सवार की मौत, दो गंभीर घायल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़