Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: NH-34 पर दिल्ली से बुलंदशहर आती रोडवेज बस अचानक बनी आग का गोला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी – सभी सुरक्षित.. प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा- खबर में पढ़िए

बुलंदशहर: सिकंदराबाद क्षेत्र में NH-34 पर शिवा ढाबे के पास दिल्ली से बुलंदशहर की ओर आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई, जिससे सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।बस में उस समय करीब 35 यात्री सवार थे। आग लगते ही चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका। यात्रियों ने जल्दबाजी में बस से छलांग लगाकर या दरवाजे-खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शी ने नीचे दिए वीडियो में पूरा घटनाक्रम बयान किया है।

बस में लगी आग, वीडियो देखें

बस में लगी आग, दूसरा वीडियो देखें

प्रत्यक्षदर्शी की बाइट, वीडियो देखें

आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी यात्रियों की मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: घने कोहरे का कहर, NH-34 पर चार वाहनों की भीषण टक्कर; बाइक सवार की मौत, दो गंभीर घायल

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में घरेलू हिंसा का मामला, बहू ने सास और देवर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सास और देवर ने मारपीट कर घर से निकाला

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़