बुलंदशहर: जनपद में इन दिनों भीषण सर्दी का कहर जारी है। तापमान लगातार गिरने से सड़कों पर रहने वाले गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोग ठंड से बुरी तरह ठिठुर रहे हैं। ऐसे में पुलिस की मानवीय पहल सामने आई है। ASP सिटी आईपीएस ऋजुल कुमार ने स्वयं आगे बढ़कर ठंड से पीड़ित लोगों की मदद की और कंबल वितरण अभियान चलाया।
आईपीएस ऋजुल ने दिव्यांग से पूछा हाल – चाल, वीडियो देखें
कंबल वितरित करते हुए आईपीएस ऋजुल, वीडियो देखें
आईपीएस ऋजुल की बाइट, वीडियो देखें
इस दौरान मानवीय पहलू का दिल छूने वाला घटनाक्रम भी सामने आया। दरअसल, जिस समय आईपीएस ऋजुल कंबल वितरण कर रहे थे। उसी दौरान घुटनों के सहारे दौड़ता हुआ दिव्यांग उनके पास आया। बोला कि कैसे हो भैया? आईपीएस ऋजुल बोले- ठीक हूँ। चूंकि दिव्यांग शारीरिक असमर्थता के कारण खड़ा नहीं हो सकता था तो ऋजुल बैठे और दिव्यांग से हाथ मिलाकर उसका हाल-चाल पूछा।
थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में काला आम चौराहा और रेलवे स्टेशन के आसपास ASP ऋजुल ने देर रात तक पहुंचकर कंबल बांटे। सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों, देर रात ई-रिक्शा चलाने वाले चालकों और कूड़ा बीनने वाले मासूम बच्चों को विशेष रूप से कंबल प्रदान किए गए। कंबल पाकर इन लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिखी। कई लोगों ने ASP साहब का आभार व्यक्त किया और उनकी इस संवेदनशीलता की तारीफ की।
ASP ऋजुल ने सभी से अपील की कि भीषण सर्दी में खुद को और अपने परिवार को ठंड से बचाने के लिए सावधानी बरतें। गर्म कपड़े पहनें, अलाव का सहारा लें और जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, समाज सेवा में भी आगे रहती है।
यह पहल न केवल ठंड से राहत प्रदान कर रही है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी भी बना रही है। बुलंदशहर पुलिस की इस मानवतावादी मुहिम की चारों तरफ सराहना हो रही है।
ये भी पढ़े:बदरखा सीरवास गांव में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास: विधायक अनिल शर्मा ने दी बड़ी सौगात