Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में घने कोहरे से जनजीवन ठप, दृश्यता 10 मीटर से भी कम हुई.. सड़क पर हादसों का रहा खतरा… बढ़े पारे ने बढ़ाई ठिठुरन

बुलंदशहर: शुक्रवार की सुबह अचानक घने कोहरे की चादर ने पूरे जिले को ढक लिया, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। तड़के से ही दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो गई और सुबह करीब 8 बजे तक हालात बेहद गंभीर बने रहे। कोहरे की मोटी परत ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थाम दी, जिससे लोगों को घर से निकलने से लेकर ऑफिस या स्कूल पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सुबह 8 बजे के बाद कोहरे में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन तब तक ठंडी हवाओं और बढ़ती नमी ने गलन वाली सर्दी को और तीव्र कर दिया। लोग घरों में दुबककर रहने को मजबूर हो गए। स्कूल जाने वाले मासूम बच्चे और काम पर निकलने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान रहे। हाईवे और प्रमुख सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, कई जगहों पर ड्राइवरों को हेडलाइट्स जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ना पड़ा।मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। तापमान में यह गिरावट अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है, साथ ही सुबह-शाम घने कोहरे का सिलसिला बना रहेगा।

प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि सावधानी बरतें, फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें और अनावश्यक यात्रा टालें। मौसम विशेषज्ञ डॉ. विवेक राज के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर और बढ़ती नमी से सुबह व देर रात कोहरा छाने की संभावना लंबे समय तक बनी हुई है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: PNB बैंक में 1.25 करोड़ की बड़ी ठगी, बैंक मैनेजर और बैंक मित्र सहित 6 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: औरंगाबाद कस्बे में युवकों में जमकर मारपीट, CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़