औरंगाबाद: थाना क्षेत्र के गांव मुंडी बकापुर में एक हादसा सामने आया। खेत में घास की सफाई करने गए किसान रणजीत सिंह (45) की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, रणजीत सिंह खेत के रखरखाव के लिए गए थे।
पीड़ित परिजनों का बयान सुनिए(वीडियो)
भतीजे राजकुमार ने बताया कि खेत में नीचे गिरा हुआ बिजली का तार रणजीत को दिखाई नहीं दिया। जब वह नीचे बैठे तो तार उनसे छू गया। तार में करंट दौड़ रहा था। तार की चपेट में आने से उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जंच करते पुलिस अधिकारी(वीडियो)
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बिजली महकमे पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
ये खबर भी पढ़े: मोहर्रम और शिवरात्रि की तैयारियों के लिए SSP ने किया पैदल गस्त, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ये खबर भी पढ़े: दो बार फर्जी तरीके से बेच दी अपनी 7 बीघा जमीन, अब युवक ने फांसी लगाकर जान दी, परिवार का दर्दनाक अतीत सामने आया