Khabar Bulandshahr

स्याना में अल्ट्रासाउंड सेंटर सील: डॉक्टर के इस्तीफे के बाद भी मशीन चलाने का मामला सामने आया

स्याना (बुलंदशहर): स्वास्थ्य विभाग ने कड़े नियमों का उल्लंघन करने पर क्षेत्र में एक फार्म हाउस के पास स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। विभाग की टीम ने मौके से अल्ट्रासाउंड मशीन सहित लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरण सील कर दिया गया, साथ ही रजिस्टर व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जांच के लिए अपने साथ ले गई।

एसीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, जिला नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी एक्ट) भी हैं, के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह छापेमारी की। डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सेंटर में नियुक्त चिकित्सक डॉ. अर्पिता ने 13 दिसंबर को अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके बावजूद जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन चालू हालत में मिली, जो पीसीपीएनडीटी एक्ट के स्पष्ट उल्लंघन का मामला है।

इस एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन केवल पंजीकृत और मौजूद चिकित्सक की देखरेख में ही किया जा सकता है। बिना योग्य डॉक्टर के मशीन चलाना न केवल अवैध है, बल्कि भ्रूण लिंग जांच जैसी गंभीर अनियमितताओं को बढ़ावा दे सकता है। डॉ. कुमार ने कहा कि ऐसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि कानून का पालन सुनिश्चित हो।

ये भी पढ़े: दिव्यांग ने हौसले से जीत लिया आसमान: मानवेंद्र सिंह ने UPSC ईएसई परीक्षा में हासिल की 112वीं रैंक, बुलंदशहर का नाम किया रोशन

ये भी पढ़े: बुलंदशहर हाईवे कांड: 9 साल बाद न्याय, मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के 5 दोषियों को आजीवन कारावास; कोर्ट बोला- ‘ऐसे राक्षसों को समाज से दूर रखें’.. आखिरी सांस तक जेल में रहें

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़