Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर हाईवे कांड: दोषी गिड़गिड़ाए- ‘हम बेकसूर हैं, फर्जी तरीके से फंसाया’, छोटे बच्चों का हवाला देकर मांगी रहम की भीख

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 2016 के चर्चित NH-91 हाईवे गैंगरेप मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट ने शनिवार को पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। आज सजा का ऐलान हो गया, लेकिन कोर्ट परिसर से बाहर आते समय मुख्य आरोपी जुबैर उर्फ परवेज ने कैमरे के सामने बड़ा दावा किया। मीडिया से बात करते हुए जुबैर व अन्य दोषी ने कहा, “हमें फर्जी तरीके से फंसाया गया है। हम बेकसूर हैं, पुलिस ने गलत केस में फंसा दिया। हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, परिवार वाले परेशान हैं।”जुबैर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे दोषियों की बेशर्मी बता रहे हैं।

खुद को मीडिया के सामने बेगुनाह बताते दोषी, वीडियो देखें

जिला अदालत परिसर में भारी पुलिसबल रहा तैनात, वीडियो देखें

क्या है दोषियों का पक्ष?
मामले के आरोपियों ने शुरू से ही खुद को निर्दोष बताया है। 2016 में गिरफ्तारी के समय भी कुछ आरोपियों ने कोर्ट में नार्को टेस्ट की मांग की थी ताकि उनकी बेगुनाही साबित हो सके। जुबैर और अन्य आरोपियों का दावा है कि पुलिस दबाव में जल्दबाजी में केस सॉल्व करने के लिए उन्हें फंसाया गया।

“घटना की याद
28 जुलाई 2016 की रात NH-91 पर एक परिवार की कार को रोककर लूटपाट और मां-बेटी के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। मामला इतना संवेदनशील था कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर जांच CBI को सौंपी गई। CBI ने जांच में पांच लोगों – जुबैर उर्फ परवेज, साजिद, धर्मवीर उर्फ जितेंद्र, नरेश उर्फ संदीप बहेलिया और सुनील कुमार उर्फ सागर को दोषी पाया। गिरोह के सरगना सलीम की जेल में मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर NH-91 मां-बेटी गैंगरेप मामला: सजा का एलान आज… 9 साल बाद न्याय की उम्मीद, 5 आरोपी दोषी करार

ये भी पढ़े: अक्षय कुमार की इस फिल्म की तर्ज पर यहां हुई लूट: फर्जी CBI अधिकारी बनकर व्यापारी के घर से लाखों उड़ाए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़