Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में दर्दनाक रेल हादसा: महिला की मौत, 10 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल

बुलंदशहर: नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिदेव मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 10 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतका की पहचान चांदपुर रोड निवासी चंचल के रूप में हुई है। बताया गया है कि चंचल अपनी बेटी के साथ कहीं से घर लौट रही थीं। ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई और यह भयानक हादसा हो गया।घायल बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। इलाज जारी है और परिवार वाले उसकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर, एक सिपाही घायल

ये भी पढ़े: दरिंदों ने की थी दरिंदगी, इस मामले में अखिलेश सरकार हिल गयी थी..NH 91 हाईवे गैंगरेप केस: 9 साल बाद मिला न्याय- पोक्सो कोर्ट ने 5 आरोपियों को ठहराया दोषी.. पढ़िए पूरा मामला

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़