Khabar Bulandshahr

दो बार फर्जी तरीके से बेच दी अपनी 7 बीघा जमीन, अब युवक ने फांसी लगाकर जान दी, परिवार का दर्दनाक अतीत सामने आया

बुलंदशहर:अगौता थाना क्षेत्र के सेगाजगतपुर गांव में 41 वर्षीय अनिल उर्फ कालू चौधरी ने शुक्रवार को अपने खेत से 500 मीटर दूर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनिल ने पिछले साल अपनी 7 बीघा जमीन को दो बार फर्जी तरीके से बेच दिया था, जिसकी तहसील में जांच चल रही है।
गांव वालों के अनुसार, शराब की लत के कारण वह अक्सर झगड़ा करता था और परिवार ने उसे कई बार घर से निकाल दिया था। अनिल अविवाहित था। उसने अपनी वैगनआर कार से टैक्सी चलाने का काम शुरू किया था। एक साल पहले अपनी जमीन पहले इकरारनामा के जरिए बेची और फिर उसी जमीन का दूसरा बैनामा किसी और के नाम कर दिया। इस फर्जीवाड़े से मिले पैसों से उसने कार खरीदी थी। गुरुवार को उसने गांव की दुकान से रस्सी खरीदी और अगले दिन फांसी लगा ली।

परिवार का त्रासदीपूर्ण इतिहास: पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि अनिल के पिता लीला सिंह की साढ़े तीन दशक पहले हत्या हुई थी, जिसमें परिवार पर ही आरोप लगे थे। 20 साल पहले अनिल के बड़े भाई आजाद ने जहर खाकर आत्महत्या की थी, और 15 साल पहले उनकी मां दलीपो की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब परिवार में केवल आजाद की पत्नी और बच्चे बचे हैं।

ये खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भरा पानी, पेट्रोल पंप सील

ये खबर भी पढ़े:किसानों को उर्वरक के साथ जबरन थमा देते थे नैनो यूरिया व डीएपी, 11 कंपनी व 600 विक्रेताओं को नोटिस जारी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़