शिकारपुर: अलीगढ़-अनूपशहर नेशनल हाईवे (NH-93) पर शिकारपुर के थाना छतारी क्षेत्र में देर शाम एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर राशन के बोरे बिखर गए और यातायात ठप हो गया। दीपावली के पर्व के दौरान सुबह-सुबह वाहनों की भारी आवाजाही के बीच इस घटना ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। लेकिन छतारी पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और रास्ता साफ कर यातायात को सुचारु किया।
हाईवे पर पलटा ट्रक, वीडियो देखें
पुलिसकर्मी बोरों को हटवाते हुए, वीडियो देखें
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने खुद राशन के बोरों को उठाकर सड़क से हटवाया, जिससे कुछ ही समय में यातायात फिर से शुरू हो सका। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी मेहनत से सड़क साफ करते नजर आ रहे हैं। दीपावली के व्यस्त समय में पुलिस की इस त्वरित और सराहनीय कार्रवाई की जनता ने जमकर तारीफ की। लोग इसे पुलिस की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का शानदार उदाहरण बता रहे हैं।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में राजकीय पशु चिकित्सालय में भयंकर आग: खुले स्टॉक में रखी सीरिंज व अन्य सामान जलकर राख