बुलंदशहर: नेशनल हाईवे-34 पर थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एक यात्री बस अचानक आग का गोला बन गई। बस में सवार करीब 70 यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते सुरक्षित निकल गए। एक बड़ा हादसा टल गया। बस में यात्रियों की संख्या करीब 70 बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान, वीडियो देखें
आग को बुझाते दमकलकर्मी, विडियो देखें
जानकारी के अनुसार, बस दादरी से हरदोई जा रही थी। बस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा और पलक झपकते ही आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
बिना फिटनेस की बस, आरटीओ की लापरवाही पर सवाल
सूत्रों का कहना है कि यह एक डग्गामार बस थी, जो बिना फिटनेस और सुरक्षा जांच के हाईवे पर बेखौफ दौड़ रही थी। इस घटना ने आरटीओ विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आखिर ऐसी बसें, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनती हैं, बिना जांच के सड़कों पर कैसे चल रही हैं?
यात्रियों का बयान: “मौत को सामने देखा”
यात्री सुमित ने बताया, “इंजन से धुआं निकलते ही डर लगने लगा था। अचानक आग की लपटें उठीं और हम सबने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।” एक अन्य यात्री ने कहा, “दिवाली की छुट्टियों में हम अपने घर जा रहे थे। अगर समय रहते न कूदते, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।”
पुलिस ने शुरू की जांच, यात्रियों को सुरक्षित भेजा
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बस पूरी तरह जल चुकी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।
ये भी पढ़े: तीसरी संगीतमयी राधारमण प्रभात फेरी आनन्दपूर्वक संपन्न, राधा नाम धुन पर जमकर झूमे भक्त
ये भी पढ़े: मिला इंसाफ: बुलंदशहर के किसान संजय कुमार हत्या के आरोपों से बरी, 11 साल बाद जेल से रिहा