Khabar Bulandshahr

गुलावठी में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौत

बुलंदशहर: गुलावठी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दुखद हादसे ने दो परिवारों को गम में डुबो दिया। गुलावठी के गांव ऐचाना के पास काली नदी के पुल पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों धान की कटाई की मजदूरी के लिए साथ जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गुलावटी के गांव उस्तरा निवासी सच्चे (52) और एंचाना निवासी वीरू (55) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों दोस्त बीबीनगर की ओर से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

अचानक सामने से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में ले लिया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक था किसान, दूसरा मजदूर
मूलरूप से धौलाना जिला हापुड़ का रहने वाला वीरू गुलावठी के गांव एंचाना में रह रह था। वह मजदूरी करता था। दूसरी ओर उस्तरा का रहने वाला सच्चे खेतीबाड़ी कर जीवन यापन करता था।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में ग्रीन पटाखों को बेचने के लिए किसी को नहीं मिली अनुमति, व्यापारी करते रहे गए इंतजार.. अफसरों का कहना- जो शर्तें पूरी करेगा उसे ही मिलेगी परमिशन.. इन तारीखों में यहां होगी ग्रीन पटाखों की बिक्री

ये भी पढ़े: खुर्जा में इलेक्ट्रीशियन की करतूत: 16 लाख के आभूषण चोरी, परिवार को जहर देने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़