Khabar Bulandshahr

खुर्जा में इलेक्ट्रीशियन की करतूत: 16 लाख के आभूषण चोरी, परिवार को जहर देने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा

बुलंदशहर: खुर्जा तहसील क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया। एक इलेक्ट्रीशियन पर घर से 16 लाख रुपये के आभूषण चुराने और परिवार को जहरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के सारे आभूषण बरामद कर लिए।

क्या है पूरा मामला?
यह चौंकाने वाली घटना खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के कालिंदी कुंज में शशि शर्मा के घर पर हुई। शशि शर्मा ने अपने घर में बिजली का काम कराने के लिए एक इलेक्ट्रीशियन को बुलाया था। शशि मौका पाते ही इस इलेक्ट्रीशियन ने न सिर्फ घर में रखे 16 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के आभूषण चुरा लिए, बल्कि परिवार के सदस्यों को जहरीला पदार्थ देकर उनकी जान को खतरे में डालने की कोशिश भी की।

पुलिस की मुस्तैदी, सीसीटीवी ने पकड़वाया
परिवार की शिकायत के बाद खुर्जा पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी फुटेज और शक के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रामेश्वर, पिता सरदार सिंह, निवासी गोंडा, अलीगढ़ है।

एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके कब्जे से चोरी किए गए सारे आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है।

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में अवैध आतिशबाजी का भंडाफोड़: पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए, आरोपी फरार

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आयोजित किया एक दीपक देश के नाम कार्यक्रम… राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़