Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में अवैध आतिशबाजी का भंडाफोड़: पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए, आरोपी फरार

जहांगीराबाद: थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के भंडार का भंडाफोड़ किया है। दीपावली से ठीक पहले शुक्रवार देर रात आहार बाईपास स्थित एक दुकान से भारी मात्रा में पटाखे जब्त कर लिए गए। हालांकि, आरोपी व्यक्ति पुलिस की नजर पड़ते ही मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जो अवैध पटाखों की बिक्री रोकने के पुलिस अभियान का हिस्सा है।

उप निरीक्षक दीपक चाहर और अंकित कुमार अपनी टीम के साथ अहार बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मुखबिर ने बताया कि जलीलपुर और चचरई मोड़ पर स्थित दुकानों की मार्केट में एक दुकान से भारी मात्रा में आतिशबाजी का स्टॉक छिपाया गया है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही वे दुकान के नजदीक उतरे, एक संदिग्ध व्यक्ति झाड़ियों की ओर भागता हुआ नजर आया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दुकान की तलाशी में पुलिस को 4 कार्टूनों में पैक विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी बरामद हुई।

इनमें शामिल थे: 78 पैकेट फुलझड़ी मुर्गा, 2 पैकेट अनार जय जवान फ्लोवर पॉट्स, 2 पैकेट दिल दिल, 3 पैकेट लव डे-60 मल्टीकलर शट्स, 15 पैकेट स्काई शट लुक आउट, 12 पैकेट किंग ऑफ किंग राजा मतांगी, 48 पैकेट बिजली क्रैकर्स, 23 पैकेट 12 फ्लाइंग स्टार, 10 पैकेट 30 नंबर फुलझड़ी, 10 पैकेट मिसाइल, 7 पैकेट डायमंड रेड, और 32 पैकेट जीत ए आतिशबाजी। बरामद सामग्री को मौके पर ही सील कर दिया गया। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 5/9बी (1) (b) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक चाहर ने बताया, “आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। दीपावली से पहले ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े: पं. सियाराम शर्मा कॉलेज ऑफ़ लॉ में प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न… सतीश शर्मा बने अध्यक्ष

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आयोजित किया एक दीपक देश के नाम कार्यक्रम… राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़