फाइल फोटो
बुलंदशहर: सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप चौधरी ने बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण (बीकेडीए) की सचिव ज्योत्सना यादव पर फोन न उठाने का आरोप लगाया है। विधायक ने आरोप लगाया है कि एक महत्वपूर्ण शिकायत के मामले में सचिव ने उनका फोन नहीं उठाया, जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है। इस मुद्दे को लेकर विधायक ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से लिखित शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला?
विधायक प्रदीप चौधरी का आरोप है कि करीब एक महीने पहले एक स्थानीय फरियादी की शिकायत के संबंध में बीकेडीए सचिव ज्योत्सना यादव को फोन किया था। उस वक्त फोन नहीं उठाया, बल्कि बाद में कई बार प्रयास करने पर भी कोई जवाब नहीं आया और न ही कॉल बैक किया। चौधरी ने इसे’गैर-जिम्मेदाराना रवैया’ बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है।
विधायक का आरोप है कि ऐसे व्यवहार से जनप्रतिनिधियों का अपमान हो रहा है और जनता से जुड़े मामलों को सुलझाने में देरी हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
सचिव का पक्ष
दूसरी ओर, बीकेडीए सचिव ज्योत्सना यादव ने अपना पक्ष रखते हुए सफाई दी है। उन्होंने बताया कि जिस दिन विधायक का फोन आया था, वह अवकाश का दिन था और कॉल रात के समय आई थी।
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में धन्वंतरि जयंती समारोह आयोजित, विशेषज्ञ बोले- आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज संभव