Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में चोरों ने बंद मकान से लाखों रुपये के जेवर और 10 हजार रुपये उड़ाए, अलमारी गिराने पर आवाज न हो इसलिए किया ये काम?

भारत गोयल
जहांगीराबाद। गुरुवार देर रात नई बस्ती स्थित ताला लगे मकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। अलमारी(सेफ) में रखे लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी परिवार को शुक्रवार की सुबह हुई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस ने परिवार से घटना की जानकारी जुटाई और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की है।

जांच करते अधिकारी, वीडियो देखें

जानकारी देते पीड़ित परिजन, वीडियो देखें

क्या है घटना
नई बस्ती में रामचन्द्र प्रजापति अपने परिवार के साथ रहते हैं। दो मकान होने के कारण परिवार अधिकतर पुराने मकान में ही सोता था। रामचन्द्र के पुत्र विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात पूरा परिवार बराबर में ही पुराने मकान में ही सो रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे जब विकास की पत्नी अलका दूसरे मकान की साफ सफाई करने आई तब वहां ताला टूटा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना अलका ने परिजनों को दी और उसके बाद डायल 112 पर चोरी की सूचना दी गई।

आवाज़ न हो इसीलिए गद्दे पर गिराई अलमारी
शातिर चोरों ने कोई जाग न जाए इसीलिए बहुत सावधानी से घटना को अंजाम दिया। चोरी करने के लिए चोरों ने लोहे की अलमारी को गद्दे पर गिराया और उसके बाद अलमारी तोड़कर उसमें रखे लगभग 8 तोले सोने और लगभग 800 ग्राम चांदी के आभूषण व माता के गल्ले में रखे 10 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया।

जल्द होगा खुलासा

फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
संजेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी।

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में धन्वंतरि जयंती समारोह आयोजित, विशेषज्ञ बोले- आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज संभव

ये भी पढ़े: 69वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ… छात्र- छात्राओं ने दिखाया दमखम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़