Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में धन्वंतरि जयंती समारोह आयोजित, विशेषज्ञ बोले- आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज संभव

भारत गोयल
जहांगीराबाद। नगर के सेठ बद्री प्रसाद चमेली देवी बारात घर में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्री विश्वनाथ आयुर्वेद भवन जहांगीरबाद व नर-नारायण सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से आयोजित भगवान धन्वंतरि जयंती समारोह में नगर के वैद्य और चिकित्सक शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ गोपाल दत्त शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एन. एस. त्यागी, वैद्य बृजभूषण शर्मा और डॉ. हितेष कौशिक शामिल हुए।

मुख्य और विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप जलाकर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नर नारायण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि के बारे में कहा कि भगवान विष्णु का अवतार माने जाने वाले भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के जनक हैं। वे समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे और उन्हें आरोग्य का देवता माना जाता है। उनकी पूजा करने से स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। आयुर्वेदाचार्य डॉ. हितेश कौशिक ने बताया कि आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. डी. के. गर्ग व संचालन डॉ. नीरज अग्रवाल ने किया।
समारोह में नगर के वरिष्ठतम चिकित्सक डॉ. देवेंद्र गर्ग, डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. सुभाष कौशिक, डॉ. एस. सी. वशिष्ठ, डॉ. राज सिंह, डॉ. सूरजभान माहुर, डॉ. विजय गर्ग, डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. शिवकुमार शर्मा, सतीश गुप्ता, रविन्द्र गर्ग, गौरव अग्रवाल, संजय गोयल, माधवी अग्रवाल, रीता गोयल सहित बड़ी संख्या में वैद्य व चिकित्सक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े:69वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ… छात्र- छात्राओं ने दिखाया दमखम

ये भी पढ़े: पराली जलाने पर जिला प्रशासन की सख्ती: सैटेलाइट से हो रही निगरानी.. अभी तक किसानों से वसूला 10 हजार रुपये जुर्माना

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़