बुलंदशहर: स्याना में दबंगों के हौसले बुलंद होने का मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर में एक परिवार ने कुछ दबंगों पर उनके मकान पर जबरन कब्जा करने और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मामले में पुलिस भी जांच में जुट गई है।
मारपीट का वायरल वीडियो

चोट दिखाता एक पक्ष, फ़ोटो
एक पक्ष के मकान पर कब्जे के आरोप सुनिए, वीडियो देखें
पीड़ित परिवार का कहना है कि वे कई वर्षों से इस मकान में शांतिपूर्वक रह रहे थे। लेकिन कुछ दबंगों ने उनकी संपत्ति पर नजर गड़ा दी और जबरन कब्जा करने की कोशिश की। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में पीड़ित और उनके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने स्याना कोतवाली में शरण ली और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाला शख्स गिरफ्तार… कर्ज चुकाने के लिए रची थी साजिश