जहांगीराबाद: पुलिस ने कर्ज चुकाने के लिए झूठी कहानी गढ़ने वाले ओमकार सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 31,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर की शाम 5:59 बजे ओमकार सिंह, निवासी कुटी काजीपुरा, थाना कोतवाली देहात ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर कहा कि अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर बिरौली गांव के पास सफेद वैगनआर में सवार चार बदमाशों ने उसके टेम्पो की डिग्गी तोड़कर 25,000 रुपये लूट लिए। उसने घटना का समय शाम 5:28-5:29 बजे बताया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जांच के दौरान ओमकार के बयानों में विरोधाभास सामने आए। पता चला कि उसने अपने मालिक अमित कुमार को शाम 5:08 बजे ही लूट की सूचना दे दी थी और लगातार संपर्क में था। पुलिस और स्वाट टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद ओमकार ने सच उगल दिया। उसने कबूल किया कि उस पर भारी कर्ज था और लेनदार पैसे के लिए दबाव डाल रहे थे। कर्ज से बचने के लिए उसने यह नाटक रचा और रुपये छिपा लिए।
ओमकार ने अपने टेम्पो में लगे स्पीकर के बॉक्स से 31,000 रुपये निकालकर पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने ओमकार सिंह को झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170, 135 और 126 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में महाकाली प्रतिमा का पंचम स्थापना दिवस धूमधाम से मना, झांकियों ने मोहा मन