Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर जिले में UPPCS प्रारंभिक परीक्षा शुरू: कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीराबाद और अनूपशहर में कम उपस्थिति दर्ज.. हर गतिविधि पर नजर रख रहा पुलिस- प्रशासन

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा (PCS Prelims-2025) आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुरू हो गई। जहांगीराबाद और अनूपशहर के परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया गया। यह परीक्षा राज्य स्तर पर 200 रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 6.26 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

जहांगीराबाद में दो केंद्रों पर कम अभ्यर्थी उपस्थित
जहांगीराबाद में परीक्षा बीपीएएस कॉलेज और शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। दोनों केंद्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षा से काफी कम रही। शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने बताया कि कुल 600 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 217 (लगभग 36%) ही उपस्थित हुए। इसी प्रकार, बीपीएएस इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक कुलदीप पुंडीर और अभिजीत चौहान ने जानकारी दी कि 480 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से मात्र 165 (लगभग 34%) परीक्षा में शामिल हुए। सुरक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। पुलिस ने हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से पूरे शरीर की तलाशी ली। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।

अनूपशहर के डीपीबीएस कॉलेज में भी शांतिपूर्ण परीक्षा
अनूपशहर के डीपीबीएस (दुर्गा प्रसाद बालजीत सिंह) पीजी कॉलेज में भी परीक्षा सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ हुई। प्राचार्य डॉ. जी.के. सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हैं और परीक्षा 20 कमरों में संपन्न हो रही है। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों की व्यवस्था की गई है। कुल 480 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जो परीक्षा देंगे। सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, और आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के अलावा कॉलेज के शिक्षक भी ड्यूटी पर हैं। कॉलेज के मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात है। अभ्यर्थियों को प्रवेश द्वार पर कड़ी तलाशी और पहचान सत्यापन से गुजरना पड़ा। डॉ. सिंह ने कहा, “परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है, और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर सख्ती बरती जा रही है।”

राज्यव्यापी सुरक्षा और परीक्षा पैटर्न
UPPSC की इस परीक्षा के लिए राज्य भर में सख्त सुरक्षा उपाय अपनाए गए हैं, जिसमें फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन और आईरिस स्कैनिंग शामिल है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है, जिसमें सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी के पेपर शामिल हैं। आयोग के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम नवंबर में घोषित होने की संभावना है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि कम उपस्थिति के बावजूद केंद्रों पर व्यवस्था सुचारू रही। जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए हैं, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में महाकाली प्रतिमा का पंचम स्थापना दिवस धूमधाम से मना, झांकियों ने मोहा मन

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: डॉ. एसके गोयल लगातार तीसरी बार आईएमए अध्यक्ष, डॉ. अनिल चौहान निर्विरोध सचिव चुने गए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़