Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में महाकाली प्रतिमा का पंचम स्थापना दिवस धूमधाम से मना, झांकियों ने मोहा मन

जहांगीराबाद: महाकाली प्रतिमा का पंचम स्थापना दिवस धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। भव्य आयोजन नगर के मोहल्ला रामगड़ी स्थित सुंदर भगतजी के आश्रम पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई, जिससे पूरे नगर में उत्साह का माहौल रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुबिन भारद्वाज और विशिष्ट अतिथि राजेश गोयल ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा में महाकाली का भव्य जुलूस और विभिन्न आकर्षक झांकियों ने सभी का ध्यान खींचा। महिलाओं ने कलश यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।शोभायात्रा पथवारी आश्रम से शुरू होकर रामगड़ी पहुंचकर समाप्त हुई।

यात्रा के समापन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह और कोतवाल संजेश कुमार ने महाकाली की आरती की। कार्यक्रम के संयोजक सुंदर भगतजी और बालाजी सेवक गौरव कंसल ने अतिथियों का पगड़ी व फूल माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया, जिसने भक्ति और समरसता का संदेश दिया।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: डॉ. एसके गोयल लगातार तीसरी बार आईएमए अध्यक्ष, डॉ. अनिल चौहान निर्विरोध सचिव चुने गए

ये भी पढ़े:बुलंदशहर देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, AQI पहुंचा 270; फसल अवशेष और कचरा जलाना बना बड़ी वजह

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़