Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: डॉ. एसके गोयल लगातार तीसरी बार आईएमए अध्यक्ष, डॉ. अनिल चौहान निर्विरोध सचिव चुने गए

बुलंदशहर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चुनाव में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके गोयल ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। उनके साथ डॉ. अनिल चौहान को भी निर्विरोध सचिव पद के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि से चिकित्सक समुदाय में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

आईएमए की नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हुई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर थी, और 12 अक्टूबर को मतदान प्रस्तावित था। चुनाव अधिकारी डॉ. प्रमिला मित्तल की देखरेख में विभिन्न दावेदारों ने अपने आवेदन जमा किए।सचिव पद के लिए निवर्तमान सचिव डॉ. मुदित गुप्ता और डॉ. अनिल चौहान ने नामांकन दाखिल किया था। शुक्रवार सुबह डॉ. मुदित गुप्ता ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद डॉ. अनिल चौहान निर्विरोध सचिव चुन लिए गए।

वहीं, अध्यक्ष पद के लिए डॉ. एसके गोयल के अलावा डॉ. आकाश जैन और डॉ. वंदना सागर ने भी नामांकन किया था। हालांकि, देर रात डॉ. आकाश जैन और डॉ. वंदना सागर ने भी अपने नामांकन वापस ले लिए, जिसके परिणामस्वरूप डॉ. एसके गोयल तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।

डॉ. एसके गोयल ने अपनी जीत पर कहा, “पिछले दो वर्षों में मैंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाया है। सदस्यों का विश्वास मेरे लिए गर्व की बात है। मैं डॉक्टरों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।” नवनिर्वाचित सचिव डॉ. अनिल चौहान ने भी चिकित्सकों के कल्याण और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प जताया।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, AQI पहुंचा 270; फसल अवशेष और कचरा जलाना बना बड़ी वजह

ये भी पढ़े: चोला क्षेत्र में रुपये के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल… आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें गठित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़