Khabar Bulandshahr

चोला क्षेत्र में रुपये के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल… आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें गठित

बुलंदशहर: चोला क्षेत्र में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात में रुपये के पुराने विवाद को लेकर 27 वर्षीय सोनू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में सोनू का दोस्त बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोली लगने से घायल युवक, फ़ोटो

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजे चोला क्षेत्र के गांव खानपुर के बाहर सरकारी ट्यूबवेल के पास सड़क पर हुई। सोनू शर्मा गांव वैर का निवासी था। वह अपने दोस्त बंटी के साथ ककोड से चोला की ओर आ रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हरिकिशन, उनके भाई सुभाष और बेटे मनीष ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सोनू और बंटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बंटी को गंभीर चोटें आईं।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद का बयान, वीडियो देखें

पुलिस का त्वरित एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद और सीओ सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से सोनू का शव बरामद किया और घायल बंटी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

रुपये का विवाद बना हत्या की वजह
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि सोनू शर्मा का आरोपियों हरिकिशन, सुभाष और मनीष से रुपये को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी विवाद के चलते आरोपियों ने सोनू की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने की बात कही है।

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में साइकिल के पहिए में फंसी बोतल, टीजीटू कर्मी नीचे गिरा, सिर में लगी चोट…मौत

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 लाख के अवैध पटाखे जब्त, व्यापारी पर FIR

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़