जहांगीराबाद: शनिवार सुबह सड़क हादसे में बिजली विभाग में टीजी-2 पद पर तैनात 40 वर्षीय प्रदीप शर्मा की मौत हो गई। बताया गया है कि यह हादसा उस समय हुआ जब प्रदीप साइकिल से पेट्रोल लेने जा रहे थे और उनकी साइकिल के पहिए में बोतल फंसने से वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े। इस दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लगी। नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदीप शर्मा नगर के मोहल्ला गायत्री नगर के निवासी थे। वह बिजली घर में टीजी-2 के पद पर कार्यरत थे। सुबह वे चांदौक दोराहा के पास बिजली घर के सामने साइकिल से जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। साइकिल के पहिए में बोतल फंसने से वे असंतुलित हो गए और सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप शर्मा मूल रूप से गांव खंदोई के रहने वाले थे। उनकी पत्नी प्रमिला, प्राइमरी पाठशाला गुचावली में शिक्षा मित्र के रूप में कार्यरत हैं। उनके पीछे दो छोटे बेटे है।। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा, “तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
परिजनों ने उठाए सवाल
सरकारी शिक्षक और मृतक के चाचा निर्भय शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच कराए जाने की जरूरत है। साइकिल से गिरकर किसी की जान कैसे जा सकती है?
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 लाख के अवैध पटाखे जब्त, व्यापारी पर FIR