Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर कचहरी के बाहर मर्डर मामला: मुख्य आरोपी मोहम्मद पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

बुलंदशहर: कचहरी के बाहर हुए सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। शनिवार देर रात कोतवाली नगर पुलिस और मोहम्मद के बीच वलीपुरा नहर के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें

मौके से बरामद हथियार, वीडियो देखें

इस घटना की मूल खबर यहां पढ़े:बुलंदशहर जिला अदालत के बाहर सनसनीखेज हत्याकांड: हिस्ट्रीशीटर नाहिफ की चाकुओं से गोदकर हत्या… लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

इस घटना की दूसरी खबर यहां पढ़े: कचहरी के बाहर हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े हत्या करने वाला हत्यारोपी फरदीन पुलिस मुठभेड़ में धराया, हथियार बरामद

एएसपी रिजुल की बाइट, वीडियो देखें

पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले मोहम्मद और उसके साथियों ने बुलंदशहर कचहरी के बाहर दिनदहाड़े नाहिफ नामक युवक की हत्या कर दी थी। नाहिफ अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करने कचहरी पहुंचा था, तभी मोहम्मद और उसके गिरोह ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी। बीते दिन एक अन्य मुठभेड़ में मोहम्मद के एक साथी को भी घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था। अब मुख्य आरोपी मोहम्मद को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्तमान में घायल मोहम्मद से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश तेज कर दी है, ताकि पूरे गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

एएसपी रिजुल ने बताया कि मोहम्मद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों को जिले में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में धूमधाम से हुआ रावण दहन, हुई बुराई पर अच्छाई की जीत… व्यापारी नेता सोनू पाठक ने दागा तीर

ये भी पढ़े: खुर्जा के रामलीला मैदान में रात्रि 10 बजे होगा रावण दहन, हजारों की संख्या में लोग पहुंचे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़