बुलंदशहर: कांग्रेस जिला कार्यालय पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और “जय जवान, जय किसान” का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया और नमन किया।
माला अर्पित करते कांग्रेस कार्यकर्ता, वीडियो देखें
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की बाइट, वीडियो देखें
गांधीवादी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प
कांग्रेस जिला अध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश के विकास और मानवता के लिए दिया गया योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा। पूरा देश आज गांधीवादी विचारधारा के साथ खड़ा है। हम सब मिलकर नाथूराम गोडसे की नफरत भरी विचारधारा को हराएंगे, आतंक को परास्त करेंगे और एक मजबूत, एकजुट राष्ट्र का निर्माण करेंगे।”
जीएसटी और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा
जिलाध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार पहले जीएसटी बढ़ाती है और फिर उसे घटाने का ढोंग करती है। देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। जनपद के सांसद और विधायक, जो घर-घर जाकर जीएसटी के फायदे गिनाते हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जीएसटी बढ़ाने और घटाने के पीछे कौन है।”
ये भी पढ़े: मिशन शक्ति: बुलन्दशहर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़: एक बदमाश घायल, दूसरा फरार